Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
14 जनवरी का राशिफल : मकर संक्रांति आज, जानिए अपकी राशि में किस तरह पड़ेगा प्रभाव …

आज का पंचाग. दिनांक 14.01.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का माघ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सायंकाल को 07 बजकर 22 मिनट तक दिन शनिवार हस्त नक्षत्र सायंकाल को 06 बजकर 14 मिनट तक आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल दिन को 09 बजकर 28 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक होगा.

मकर संक्रांति

मेष : इस राशि से दसवें घर में सूर्य का गोचर. यह सरकार और नौकरी-व्यवसाय का घर है. सूर्य के यहां आगमन से आपको नौकरी में मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. सरकारी क्षेत्र में मान-सम्मान मिल सकता है. पिता और वरिष्ठजनों से मेलजोल बनाए रखें, इनका सहयोग और सलाह लेना फायदेमंद होगा. तिल के लड्डू और सेम का दान करें.

वृष : आपके लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर शुभ रहेगा. धर्म और आध्यात्मिक विषयों में आपकी रुचि रहेगी. भाग्य साथ देगा, मेहनत कीजिए परिश्रम से बढ़कर फायदा मिलेगा. गजक और सफेद कपड़े का दान करें.

मिथुन : राशि के आठवें सूर्य का गोचर होगा. ऐसे में आपको जोखिम से बचना चाहिए दुर्घटना के कारण आपको मेहनत का फायदा नहीं मिल पाएगा. भाई-बहनों और दोस्तों से संबंध बिगड़ने की संभावना है. दिनचर्या बिगड़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में भी परेशानियां आ सकती है. लाल साड़ी और तिल की मिठाई दें.

कर्क : कर्क राशि के लोगों को संभलकर रहना होगा. आप सूर्य को जल देंगे तो आपके लिए अच्छा होगा. वरना साझेदारी के काम बिगड़ सकते हैं. लाइफ पार्टनर की सेहत या टेंशन को लेकर आप परेशान हो सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज समय से पूरे नहीं होने के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं. आपकी सेहत पर भी सूर्य का अशुभ असर पड़ सकता है. दवाई का दान करें और नारियल तिल से बने लड्डू खिलाएं.

सिंह – सूर्य का राशि बदलना आपके लिए ठीक नहीं है. इससे धन हानि, टेंशन, बेचैनी और अनिद्रा से परेशान हो सकते हैं. सूर्य के कारण विवाद भी हो सकते हैं. शासकीय कामकाज में फायदा हो सकता है. इस समय सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है. इसके लिए लाल चंदन का तिलक लगाएं और एक माह तक रोजाना इसे लगाएं. तिल गुड का मीठा और खिचड़ी का दान करें.

कन्या : नौकरी और बिजनेस में सफलता मिलेगी. फालतू खर्चों से बच जाएंगे. सूर्य के राशि बदलने से आपको फायदा होगा. जरूरी काम पूरे हो सकते हैं. दूर स्थान के लोगों से मदद मिल सकती है. यात्राओं का योग बन रहा है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. तिल से हवन करें और मिश्री का भोग लगायें.

तुला – नौकरी और बिजनेस में फायदा होगा, लेकिन टेंशन भी बनी रहेगी. पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है. इनकम तो होगी उसके साथ खर्चा भी बढ़ सकता है. सूर्य के कारण नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का फल भी नहीं मिल पाएगा. अधिकारियों से असंतुष्ट रहेंगे. विवाद और क्लेश भी हो सकता है. माता की सेहत को लेकर टेंशन हो सकती है. बचाव के लिए लाल कपड़े का दान दे. साथ ही तिल- गुड़ भी दान दें.

वृश्चिक : इसके प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. इनकम भी बढ़ सकती है. बिजनेस में भी बड़े फायदे हो सकते हैं. धन लाभ के योग बन रहे हैं. मेहनत का फायदा मिलेगा. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. कर्जे से छुटकारा मिल सकता है. तांबे के बर्तन में तिल डालकर सूर्य को जल दें.

धनु : सूर्य का राशि बदलने से आप विवादों में उलझ सकते हैं. सेहत के मामले में भी आपके लिए समय ठीक नहीं है. गलत कामों में उलझ सकते है. सिर और आंखों में दर्द हो सकता है. किसी काम में मन नहीं लगेगा. गलत फैसले हो सकते हैं. संभलकर रहें. अगर आप भगवान विष्णु के मंदिर में तिल दान देंगे तो बेहतर होगा.

मकर : आपकी राशि में सूर्य होने से सेहत संबंधी परेशानी आ सकती है. दाम्पत्य जीवन में भी उतार-चढ़ाव वाला समय है. रोजमर्रा के कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं. सूर्य के कारण गलत फैसले भी हो सकते हैं. विवाद होने की भी संभावना बन रही है. पिता या अधिकारियों से संबंध बिगड़ने की संभावना है. इसके लिए आप गरीबों को कपड़े दान करें.

कुंभ : सूर्य के राशि परिवर्तन से आपको सावधान रहना होगा. विवादों में उलझ सकते हैं. इसके कारण तनाव बढ़ सकता है. अचानक धन हानि होने की संभावना है. नौकरी और बिजनेस में रूकावटें आ सकती ह. नए या जरूरी काम पूरे होने में देरी हो सकती है. फालतू खर्चा बढ़ सकता है. वेश करने के लिए समय ठीक नहीं है. एक महीने तक आप शिवलिंग पर जल चढ़ाएं साथ ही काले तिल चढ़ाएं.

मीन : मकर राशि में सूर्य के आने से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. रुके हुए जरूरी काम पूरे हो जाएंगे. बिजनेस में बड़ा फायदा हो सकता है. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है. घर-परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सेहत में सुधार हो सकता है. अगर किसी मंदिर में चावल या चने की दाल दान करेंगे तो और भी सुख शांति मिलेगी.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post 14 जनवरी का राशिफल : मकर संक्रांति आज, जानिए अपकी राशि में किस तरह पड़ेगा प्रभाव … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/horoscope-of-january-14-makar-sankranti-today-know-how-it-will-affect-your-zodiac/