Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
17 पुलिस अफसर और जवानों को शनिवार को श्रद्धाजंलि दी गई

 

भोपाल

प्रदेश में पिछले एक साल में शहीद हुए 17 पुलिस अफसर और जवानों को शनिवार को श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि अपने कर्तव्य निभाते हुए प्राणों को बलिदान देने वाले पुलिस अफसर और जवानों के साथ पूरा प्रदेश है।

हम सभी इनके परिवार का ध्यान रखेंगे, इनके सुख दुख में शामिल रहेंगे। लाल परेड मैदान पर शहीद स्मारक पर आयोजित पुलिस स्मृति परेड दिवस पर सलामी दी गई। आयोजन में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस सहित डीजीपी सुधीर सक्सेना और पुलिस के आला अफसर मौजूद थे।  कर्तव्यवेदी पर शहीद होने वाले पुलिस अफसरों और जवानों को हर साल 21 अक्टूबर को याद किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित कर इन शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई।  कार्यक्रम में शहीदों के परिजन भी शामिल हुए। परिजनों से पुलिस के आला अफसर बातचीत कर उनकी परेशानी को साझा किया।

ये हुए थे शहीद
कार्यवाहक निरीक्षक राजाराम वास्कले, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर, कन्हैयालाल भालसे, जसवंत कुमार तेकाम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रामजस शर्मा, कन्हैयालाल वास्कले, प्रधान आरक्षक छोटेलाल बघेल,चंपालाल सिलाले, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भानु  प्रताप भदौरिया, राधेश्याम सिरसाठे, सुरेंद्र सिंह गौड, उपेंद्र सिंह दांगी, आरक्षक ट्रेड पंकज मिश्रा, रामप्रसाद, जगदीश हाड़ा, गजानन अटवाड़े, खुमान भिलाला और रविकांत सविता पिछले एक साल में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

 

The post 17 पुलिस अफसर और जवानों को शनिवार को श्रद्धाजंलि दी गई appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=110689