Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
94 उम्मीदवारों पर दिल्ली में मंथन आज, शाह कल से प्रदेश के दौरे पर, देंगे जीत का मंत्र

भोपाल/नई दिल्ली

मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी बाकी बचे 94 उम्मीदवारों पर आज दिल्ली में मंथन कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही बीजेपी अपनी अंतिम सूची जारी कर देगी। दूसरी ओर महाकोशल और विंध्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अक्टूबर को जबलपुर और 22 अक्टूबर को रीवा जा रहे हैं। शाह दोनों जगहों पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा सिर्फ संगठन को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।  अमित शाह इससे पहले 1 अक्टूबर को भोपाल आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया था।

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे शाह
भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जबलपुर में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। भाजपा सांसद और जबलपुर पश्चिम से विधायक के उम्मीदवार राकेश सिंह के क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के 20 हजार के लगभग कार्यकर्ता शामिल होंगे। अमित शाह 22 अक्टूबर को रीवा में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। जबलपुर और रीवा में आठ-आठ विधानसभा सीटें हैं। इनमें से जबलपुर की चार सीटों पर बीजेपी और चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं रीवा की सभी आठ विधानसभा सीटें बीजेपी की हैं।

दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम
भाजपा की बची हुई 94 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज दिल्ली में पॉर्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा दोपहर बाद दिल्ली रवाना होंगे। इस बैठक से पहले दिल्ली में इन सीटों के दावेदारों को लेकर कोर ग्रुप की बैठक हो चुकी है। बैठक के बाद अब संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार शाम को रखी है। भाजपा की आने वाली लिस्ट में 67 विधायकों को फिर से टिकट दिए जाने को लेकर फैसला होगा। भाजपा ने अब तक 57 विधायकों को टिकट दिए हैं। जबकि 3 विधायकों के टिकट काटें हैं। शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। इसके चलते उनका टिकट भी बदला जा सकता है। वहीं बाकी की हारी हुई सीटों पर नए चेहरों को मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद रात में भाजपा में पांचवीं लिस्ट जारी हो सकती है।

The post 94 उम्मीदवारों पर दिल्ली में मंथन आज, शाह कल से प्रदेश के दौरे पर, देंगे जीत का मंत्र appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=110545