Gold Silver Rate Today, 09 June2023: भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ती जा रही है, जिसके दो वजह हैं एक तो शादियों का सीजन और गिरते दाम। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देरी नहीं करें, क्योंकि कीमत हाई लेवल रेट से करीब 2,000 रुपये कम दर्ज की जा रही है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।
कारोबारी सप्ताह ते चौथे दिन यानि गुरुवार को सुबह से ही सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिली। आप जल्द ही सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि दाम में इजाफा किया जा सकता है। आज 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने के रेट में स्थिरता बनी रही। 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 60,650 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,600 रुपये दर्ज की गई थी।
जानिए सोने का ताजा रेट
देश के सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदने का मन बनाए बैठे हैं तो पहले कुछ महानगरों में रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,750 रुपये रहा।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,650 रुपये प्रति दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,600 रुपये प्रति दर्ज की गई। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,650 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का प्राइस 55,600 रुपये रहा।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 52,285 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये दर्ज की गई। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 60,650 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,600 रुपये दर्ज की गई।
फटाफट जानिए सोने का रेट
देश के सर्राफा बाजार में आप सोना खरीदना चाहते हैं तो मिस्डकॉल कर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप इस 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देने काम कर सकते हैं। मिस्ड कॉल जाते ही कुछ देर में SMS के जरिए आपको ताजा रेट्स मिल जाएंगे।