रायपुर। इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला सहकारी बैंक घोटाले के आरोपी बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की एफएसएल रिपोर्ट और सीडी रायपुर पुलिस को सौंपी गई। न्यायालय के आदेश के बाद विशेष लोक अभियोजक/उपमहाधिवक्ता संदीप दुबे ने पुलिस को सीडी और रिपोर्ट सौंपी। अब पुलिस सीडी और एफएसएल रिपोर्ट का अवलोकन कर दोबारा जांच शुरू करेगी।
मालूम हो कि 2006-2007 में इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला सहकारिता बैंक में 20 करोड़ का घोटाला हुआ था। इस मामले में बैंक मैनेजर सहित 18 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में फिर से जांच शुरू होगी। जांच के बाद कुछ बड़े लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।