Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bilaspur news:- कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज, किसान को धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल, कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। बिलासपुर के युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ किसान की शिकायत पर धमकाने का अपराध दर्ज हुआ है। 2 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर शेरू असलम के द्वारा किसान को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी नोटिस जारी करते हुए शेरू असलम से जवाब मांगा था। और कलेक्टर को मिली शिकायत पर उन्होंने एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। अब पुलिस ने भी शेरू असलम पर अपराध दर्ज कर लिया है।

22 तारीख को मोपका की एक जमीन पर हुए विवाद के बाद कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को धमकाते हुए कहा था कि ‘जिलाध्यक्ष हूं उठा कर ले जाऊंगा’। जिसका वीडियो किसान ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शहर अध्यक्ष शेरू असलम को नोटिस जारी कर लिखित में जवाब मांगा है। इसके साथ ही जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने एसडीएम को उक्त जमीन में 145 की कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही पुलिस से मामले का प्रतिवेदन मांगा था। साथ ही कलेक्टर ने निगम कमिश्नर को यह जांच करने के निर्देश दिए थे कि उक्त जमीन में कहीं अवैध विकास तो नहीं हो रहा है। पुलिस ने पूर्व में मामले में केवल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर औपचारिकता निभा दी थी। इस समय एसपी संतोष सिंह अवकाश पर थे। पर अब अब एसपी संतोष सिंह के अवकाश से वापस आने के बाद उनके निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने शहर अध्यक्ष शेरू असलम पर धारा 506 के तहत धमकाने का अपराध दर्ज कर लिया है।

शिकायत करने वाले किसान उमेंद राम साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि मैं मोपका सरकंडा के रहने वाला हूं और ग्लोरियस सिटी मोपका के पास शमशान से लगी मेरी जमीन खसरा नम्बर 1357 स्थित है। 22 तारीख की दोपहर 3:30 बजे मैं अपने बेटे दीनानाथ साहू और भीखम साहू के साथ ऑटो में सीमेंट के पोल लेकर अपने प्लाट में गया था और प्लाट में अपने सीमेंट के खंभे उतार रहा था। तभी वहां मेरे जान पहचान का शेरू असलम आ गया और मुझे धमकाते हुए कहने लगा कि यह जमीन मेरी है, इसमें कैसे कब्जा करोगे, तुझे उठवा कर जान से मार दूंगा, मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष हूं, बोल कर धमकाने लगा। किसान की शिकायत मिलने पर एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

https://npg.news/big-news/bilaspur-news-congress-neta-ke-khilaf-fir-darj-kisan-ko-dhamakane-ka-video-hua-tha-viral-collector-ke-nirdesh-ke-bad-police-ki-karravai-1243402