Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bilaspur News – जेल में गैंगवार: दोनों पक्षों के ऊपर जेल प्रबंधन ने दर्ज करवाई FIR, जेल DIG ने किया जेल का दौरा…

Bilaspur News – Jail me Gangwar : बिलासपुर। सेंट्रल जेल बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर आरोपी मैडी व दूसरे पक्ष के बीच हुए गैंगवार के मामले में जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी के निर्देश पर जेल प्रबंधन ने मैडी के ऊपर हमला करने वाले पांच बदमाशों व पांचों बदमाशों को घायल करने वाले मैडी गैंग के सदस्य के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज करवाया हैं। वहीं दूसरी तरफ गैंगवार की घटना के बाद जेल डीआईजी, एसएस तिग्गा ने आज जेल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

6 मई की देर रात तारबाहर थाना क्षेत्र के होटल हैवन्स पार्क के सामने छात्र नेता भास्कर वर्मा के ऊपर हिस्ट्रीशीटर मैडी व उसके दर्जन भर साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में भास्कर की जान जाते-जाते बची थी। पुलिस ने इस मामले में मैडी के साथ ही उसके गैंग के एक दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल किया है। मामले की विवेचना आईपीएस संदीप पटेल कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 6 बजे लॉकअप खुलने के समय मैडी के बैरक में तारबाहर, चुचुहियापारा, रेलवे क्षेत्र में रहने वाले पांच बदमाश मैडी को मारने के लिए धारदार हथियार बना घुस गए थे। उनकी योजना सोए हुए मैडी के ऊपर जानलेवा हमला करने की थी। पर मैडी इस वक्त बाथरूम में था इसलिए हमलावरों को मैडी पर हमला करने का सही शॉट मौका नहीं मिल पाया। पांचों आरोपी मैडी को खोजते हुए बाथरूम की तरफ गए वहां उन्होंने अकेले मैडी को देख कर उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान संजू त्रिपाठी हत्याकांड में जेल में बंद शूटर पप्पू दाढ़ी ने मैडी पर हमला होता देख बीच बचाव किया जिसमें वह घायल हो गया। ज्ञातव्य है कि पप्पू दाढ़ी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था।

हमले में मैडी को मामूली चोटें आई। वही मैडी गैंग के सदस्य सिद्धार्थ शर्मा को जब मैडी पर हमला होने का पता चला तो वह भी उस बैरक में आ गया और मैडी पर हमला करने आए पांचों आरोपियों पर उनके हाथ से ही धारदार हथियार लूट हमला कर दिया। जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैडी ग्रुप का एक अकेला सदस्य सिद्धार्थ शर्मा ही पांचों आरोपियों पर भारी पड़ गया और उन पर पिल पड़ा। उन्हीं के हथियार से सिद्धार्थ शर्मा ने पांचों आरोपियों को मारकर घायल कर दिया। गैंगवार के चलते जेल में हड़कंप मच गया। जेल प्रहरी और नंबरदारों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग कराया। मामले की सूचना लगते ही जेल के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया।

आज जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी के निर्देश पर जेल प्रबंधन ने कल जेल में गैंगवार करने वाले दोनों पक्षों पर काउंटर एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें मैडी ग्रुप के सदस्य सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू पिता राकेश शर्मा के ऊपर धारा 294 323 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वही दूसरे पक्ष के हमलावर दीपक पिल्ले पिता राजू पिल्ले, रितिक उर्फ रितेश उर्फ उल्लू पिता संतोष दुबे, रामू यादव उर्फ राम नारायण पिता रामखिलावन, अंकित रजक उर्फ मनेश पिता स्वर्गीय संतोष कुमार, लक्की नायडू पिता राम रानी नायडू के ऊपर बलवा (147) समेत धारा 294 323 506 की एफआईआर दर्ज की गई है। वही जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने पूरे मामले की रिपोर्ट बना डीआईजी जेल एसएस तिग्गा को सौपीं है। घटना के बाद जेल अधीक्षक के निर्देश पर सभी बदमाशों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। एहतियातन सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जा रहे हैं।

https://npg.news/big-news/bilaspur-news-jail-me-gangwar-donon-pakshon-ke-upar-jel-prabandhan-ne-darj-karavai-fir-jel-dig-ne-kiya-jel-ka-daura-1243367