Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bilaspur News: ट्रेन का इंजन स्टॉपर से टकराया, प्लेटफार्म टूटा, मची भगदड़…

बिलासपुर। जोन मुख्यालय बिलासपुर में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई, जब ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म में आ गया। प्लेटफार्म के इंजन में चढ़ने से प्लेटफार्म टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया और प्लेटफार्म में लगे टाइल्स टूट गए। घटना देर शाम घटित हुई।

शाम करीबन 8:00 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन खड़ा था। जबकि एक्सप्रेस की सारी बोगियों को अलग कर साफ सफाई के लिए यार्ड में ले जाया जा चुका था। शाम करीबन 8:00 बजे लोको पायलट इंजन को शंटिंग कर रहा था। शंटिंग के दौरान इंजन को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था। जिस जगह इंजन खड़ी हुई थी उस जगह पटरी खत्म होती है और प्लेटफार्म शुरू होती है। इसलिए उस जगह को शंटिंग प्लेटफार्म कहा जाता है। यहां लोको पायलट को पटरियों पर रिवर्स करना था। पर लोको पायलट ने इंजन को रिवर्स करने के बजाय आगे प्लेटफार्म की ओर बढ़ा दिया। जिसके चलते इंजन प्लेटफार्म में चढ़ गई और प्लेटफार्म का डेड एंड क्षतिग्रस्त हो गया। साथी प्लेटफॉर्म की टाइल्स वगैरह भी टूट गई।

प्लेटफार्म नंबर 8 सारे प्लेटफार्म से अलग हटकर है जिसके चलते यहां यात्रियों की चहल कदमी कम थी इसलिए यहां किसी भी तरह की जनहानी नही हुई। साथ ही किसी भी किस्म का यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ। घटना के बाद यात्रियों में वहां भगदड़ मच गई और लोगों की भीड़ प्लेटफार्म नंबर 8 में जमा हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार लापरवाही बरतने वाले लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

https://npg.news/chhattisgarh/bilaspur-news-train-ka-engine-stopper-se-takraya-platform-tuta-machi-bhagdad-1258478