Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bilaspur News: बीटेक छात्रा से ठगी, ज्योतिषी बताकर ठग लिया 36 लाख…

बिलासपुर। बीटेक की छात्रा को को गृह बाधा का दोष दिखाकर साइबर ठग ने 35 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार सरकंडा क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती श्रुति तिवारी ( परिवर्तित नाम ) गुरु घासीदास गुरु को पेपर के माध्यम से एक ज्योतिषी का नम्बर मिला। नम्बर पर बात कर युवती ने कैरियर को लेकर आने वाली परेशानी को लेकर बात की। इस पर ज्योतिषी बने साइबर ठग ने नौकरी के साथ ही शादी व परिवारिक बाधा होने का झांसा देकर युवती से 3 हजार रुपए लिए। उसके बाद साइबर ठग ने विभिन्न बाधाए बताते हुए युवती को डर दिखा कर लगातार रुपए की मांग करता रहा।

य़ुवती गृह बाधा के फेर में फंस कर साइबर ठग को रुपए देती रही। धीरे धीरे युवती ने आरोपी साइबर ठग को 35 लाख 70 हजार रुपए दे दिया। और रुपए की मांग करने पर जब युवती अपने पिता के एकाउंट से रुपए ट्रांसफर कर रही थी। इस दौरान पिता ने बेटी से बात किया और उन्हें घटना का पता चला। बेटी से बात करने के बाद पिता बेटी को लेकर सरकंडा थाने पहुंचे व मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सरकंडा पुलिस मामले में अंजान नम्बर व एकाउंट में हुए ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाल आरोपियों का पता लगाने का हवाला दे रही है।

एफडी व एकाउंट के सारे रुपए दे दिए

गृह बाधा के फेर में फंसी युवती ने साइबर ठग ज्योतिषी के झांसे में आकर अपने एकाउंट के रुपए ट्रांसफर करती रही। एकाउंट के रुपए खत्म होने पर युवती ने अपने नाम की एफडी को तोड़वा कर रुपए भेजती रही। एकाउंट व एफडी टूटने के बाद भी आरोपी साइबर ठग पूजा पाठ के नाम पर धोखाधड़ी करने रुपए की मांग कर रहे है।

जान माल का नुकसान का दिखाया भय

युवती को गृह बाधा दूर करने का झांसा देकर आरोपी साइबर ठग लगातार भयभीत कर रहे थे। आरोपियों ने युवती को बताया कि अगर उसने बीच में पूजा अनुष्ठान को बंद कर दिया तो उसकी कुंड़ली पर इसका बुरा प्रभाव पडेंगा। अधूरी पूजा से कुंडली के स्वामी और ज्यादा नाराज हो जाते है। पूजा बीच में बंद करने जान माल का भी भय दिखा कर रुपए देने की मांग की जा रही थी।

https://npg.news/chhattisgarh/bilaspur-news-btech-chatra-se-thagi-jyotishi-batakar-thag-liya-36-lakh-1258231