रायपुर। छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में बैडमिंटन की महिला स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए पदक पक्का कर लिया है। सूरत में आयोजित इस प्रतियोगिता में आकर्षी ने सेमी फाइनल में तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से परास्त किया। आकर्षी का फाइनल में मुकाबला इस खेल की प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मालविका बंसोड़ से होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल सहित बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने आकर्षी को बधाई दी है।
बता दें कि गांधीनगर में चल रही महिलाओं की बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबले में छत्तीसगढ़ की स्टार शटलर कामनवेल्थ मेडलिस्ट आकर्षी कश्यप ने प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल में तंसीम मीर और नेहा पंडित को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आकर्षी ने प्री-क्वार्टर में तंसीम मीर को 21-17, 21-14 और क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-14, 16-21 और 21-18 से हराई थी।