Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chhattisgarh Assembly Election 2023 छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बसपा का 9 का फार्मूला, जानिए पार्टी ने इन्‍हीं 9 सीटों के लिए क्‍यों किया सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

– 5 सीट पर 50 हजार से अधिक वोट, 2 पर 30 हजार से ज्यादा वोट मिले

– दो विधायकों के साथ दो विधायक प्रत्याशी रिपीट, पांच में दूसरों को मौका

एनपीजी एक्सक्लूसिव

रायपुर। विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है। अक्टूबर में चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है। यही कारण है कि अब सत्ताधारी दल कांग्रेस के साथ प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा व अन्य दल भी चुनावी मोड में आ गए हैं। लेकिन इस चुनावी मोड में सबसे पहले बाजी मारी है बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने। बसपा ने मंगलवार देर रात प्रदेश की 9 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। सवाल यह है कि बसपा ने इन 9 सीटों के लिए ही उम्मीदवार क्यों घोषित किया? इसका कारण जानने के लिए हमें साल 2018 के चुनाव परिणाम पर नजर डालनी होगी।

साल 2018 के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये 9 सीट ऐसी है, जहां बसपा के उम्मीदवारों को मतदाताओं ने बड़ी संख्या में वोट दिया। 9 में से करीब 5 सीट ऐसी है, जिसमें बसपा उम्मीदवार को 50 हजार से अधिक वोट मिले और इनमें से दो सीटें बसपा के खाते में गई। वहीं 2 सीट ऐसी है, जहां बसपा को 30 हजार से अधिक वोट मिले थे। वहीं एक सीट ऐसी है, जिसमें बसपा का वोट शेयर 10.70 फीसदी रहा।

अब आंकड़ों से समझिए इन 9 सीटों में बसपा को कितने वोट मिले 

विधानसभा सीट

वोट 

वोट शेयर

पोजिशन

जैजैपुर

 64744 

41.49 

पहला

पामगढ़ 

50129

 36.32 

पहला

बिलाईगढ़ 

62089 

31.24 

दूसरा

अकलतरा

 58648 

37.72 

दूसरा

मस्तुरी 

53843

 28.82 

दूसरा

बेलतरा 

38308 

26.64 

दूसरा

जांजगीर-चांपा 

33505 

22.77 

दूसरा

नवागढ़ 

18573 

10.70

 तीसरा

सामरी 

6578

 4.05

 तीसरा

इन सीटों पर भी अच्छा प्रदर्शन, दूसरे और तीसरे स्थान पर थी पार्टी…

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने जिन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया, उसमें चंद्रपुर, सारंगढ़, पंडरिया और सक्ती सीट का नाम भी शामिल है। चंद्रपुर में तो बसपा 47299 वोट के साथ सेकंड पोजिशन पर थी और उसका वोट शेयर था 29.23 प्रतिशत। इसी तरह सारंगढ़ में 31.83 वोट के साथ पार्टी थर्ड पोजिशन पर रही और उसका वोट शेयर 16.02 फीसदी रहा। पंडरिया में पार्टी उम्मीदवार को 33547 वोट मिले और वोट शेयर रहा 15.42 प्रतिशत, पार्टी थर्ड पोजिशन में रही। सक्ती में कुल 13907 वोट और वोट शेयर 9.37 प्रतिशत के साथ पार्टी उम्मीदवार थर्ड पोजिशन में रहा।

ये भी जानें, जारी सूची में दो विधायक, दो नाम ऐसे जिन्होंने पिछला चुनाव लड़ा था…

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने मंगलवार को सामरी , बेलतरा, मस्तुरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, जैजेपुर, पामगढ़, बिलाईगढ़ और नवागढ़ विधानसभा के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। उम्मीदवारों में दो विधायकों के नाम शामिल हैं। इसमें जैजेपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे का नाम शामिल है। इसी तरह दो ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने साल 2018 के चुनाव में बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें बिलाईगढ़ सीट से श्याम कुमार टंडन और नवागढ़ सीट से ओम प्रकाश बाचपाई का नाम शामिल है। पांच सीटों पर बसपा ने इस बार दूसरों को मौका दिया है।

https://npg.news/politics/chhattisgarh-assembly-election-2023-chhattisgarh-vidhanasabha-chunav-me-bsp-ka-9-ka-farmula-janie-party-ne-inhin-9-seat-ke-lie-kyon-kiya-sabase-pahale-pratyashiyo-ke-namon-ka-ailan-1245535