Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। मनी लॉड्रिंग और कोल स्केम में ईडी ने आज एक और गिरफ्तारी की। ईडी की टीम ने आज भिलाई के जमीन कारोबारी को गिरफ्तार किया। इसके साथ इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या अब सात पहुंच गई है। एनपीएस पर केंद्र से बात नहीं बनने पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओपीएस लाया था। वित्त विभाग ने आज ओपीएस के इस नए प्रावधान को लागू कर दिया। बिलासपुर में कल देर रात कार में जलकर एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई थी। आज इसमें खुलासा हुआ कि कार में एक नहीं, दो युवती जलकर मर गई। यानी दो युवक और दो युवतियों को जान गंवानी पड़ी। ये चारों पिकनिक मनाने गए थे। राज्यपाल अनसुईया उइके ने कल आरक्षण पर दस्तखत करने पर मार्च तक इंतजार कर ने कहा था, इसको लेकर आज सियासी पारा गरम रहा। उधर, राज्यपाल के खिलाफ आज बिलासपुर हाई कोट में आज याचिका दायर की गई। देखिए आज दिन भर की टॉप खबरों का लिंक….