Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Corona in Chhattisgarh कोरोना से 7 मौतें : एक हफ्ते में 511 से 2222 हो गए कोरोना के एक्टिव मरीज, आज 476 केस आए

रायपुर. छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हफ्तेभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 511 से 2222 पहुंच गई है. रविवार को 135 केस आए थे, लेकिन सोमवार को 476 मामले सामने आए हैं. 7 दिन में 7 मौतें हुई हैं. इनमें 6 को-मॉर्बिडिटी, जबकि एक मौत कोरोना से हुई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को सुबह अपने निवास में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

राज्य में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि अधिकारियों का यह कहना है कि टेस्टिंग बढ़ने के कारण पॉजिटिव केस भी ज्यादा सामने आ रहे हैं, लेकिन बढ़ते हुए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. 10 अप्रैल को कोरोना के 93 नए मामले सामने आए थे. इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 511 थी. इसके बाद धीरे-धीरे मामले बढ़ते गए.

17 अप्रैल को राज्य में 476 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि किसी की मौत नहीं हुई है. इन्हें मिलाकर अब कुल मरीजों की संख्या 2222 हो गई है. फिलहाल राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. रायपुर में 268, दुर्ग में 188 और राजनांदगांव में 174 एक्टिव मरीज हैं.

बता दें कि बीते हफ्ते में 13 अप्रैल को मौत के दो मामले सामने आए थे. इनमें एक को-मॉर्बिडिटी और दूसरी मौत कोरोना के कारण थी. इससे पहले 14 अप्रैल को एक और 15 को तीन मौतें हुई हैं. इनमें एक रायपुर, दूसरा राजनांदगांव और तीसरा बिलासपुर से है.

10 अप्रैल

नए केस – 93. कुल केस – 511.

11 अप्रैल

नए केस – 264. कुल केस – 727.

12 अप्रैल

नए केस – 326. कुल केस – 994.

13 अप्रैल

नए केस – 370. कुल केस – 1260. मौत – 2.

14 अप्रैल

नए केस – 209. कुल केस – 1395. मौत – एक.

15 अप्रैल

नए केस – 450. कुल केस – 1761. मौत – 3.

16 अप्रैल

नए केस – 135. कुल केस – 1841. मौत – 1.

17 अप्रैल

नए केस – 268. कुल केस – 2222.

https://npg.news/exclusive/corona-in-chhattisgarh-corona-se-7-maute-ek-hafte-me-511-se-2222-ho-gaye-corona-ke-active-marij-aaj-476-case-aaye-1240340