Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Google I/O Event 2023 : 10 मई को होगा गूगल का मेगा इवेंट, ऐसे देख सकते हैं लाइव…

Google का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट- Google I/O अब दो ही दिन दूर है. Google I/O दुनिया की सबसे बड़ी डेवलपर इवेंट में से एक है और हर साल Google द्वारा आयोजित की जाती है. इवेंट को दुनिया भर के दर्शकों के लिए लाइव होस्ट किया जाएगा. कंपनी के एनुअल डेवेलपर्स इवेंट को आप घर बैठे गूगल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. जानिए इस इवेंट में क्या-कुछ लॉन्च होगा.

गूगल का पिक्सल इवेंट 10 मई को माउंटेन व्यू (कैलिफोर्निया) में स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में 10AM PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) से शुरू होगा. और इसे YouTube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

खास होने वाला है गूगल का ये इवेंट

गूगल अपने इस इवेंट में Google Android 14, नए Pixel 7a, Pixel Fold और अपने लेटेस्ट AI टूल बार्ड को पेश करेगा. हालांकि एंड्रॉइड 14 का प्रीव्यू और स्मार्टफोन के लीक्स लॉन्चिंग से पहले ही इंटरनेट पर आ चुके हैं.

एंड्रॉयड 14
Google I/O इसके मूल में एक डेवलपर कॉन्फ्रेंस है, गूगल इस बार Android 14 और बेहतर सिक्यॉरिटी पर फोकस करेगा. डेवलपर प्रीव्यू और दो बीटा रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक, Android 14 ऑप्टिमाइज्ड रिसोर्सेज, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए बेहतर सपोर्ट और ज्यादा एक्सेसिबिलिटी फीचर्स ऑफर करेगा.

Google Pixel 7a
गूगल ग्लोबली पिक्सल 7a को लॉन्च करने के बाद 11 मई को इसे भारत में लॉन्च करेगा. इस फोन के अलावा भी कुछ प्रोडक्ट्स कंपनी इस दिन लॉन्च कर सकती है. गूगल पिक्सल 7a में लोगों को 6.1 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन को ग्राहक चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन 4400 एमएएच की बैटरी और गूगल टेन्सर G2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा.

The post Google I/O Event 2023 : 10 मई को होगा गूगल का मेगा इवेंट, ऐसे देख सकते हैं लाइव… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/google-i-o-event-2023-googles-mega-event-will-be-held-on-may-10-this-is-how-you-can-watch-live/