Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 30 October : इस राशि के जातकों को राजनितिक सर्पोट से मिलेगा लाभ, परिजन शुभ काम में देंगे सहभागिता, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 30.10.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि रात्री को 10 बजकर 24 मिनट तक दिन सोमवार कृत्तिका नक्षत्र रात्री को 04 बजकर 01 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल सुबह को 07 बजकर 31 मिनट से 08 बजकर 57 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा. आपके कोटेषन का गलत उपयोग हो सकता है, बोलने में सावधानी रखें. पारिवारिक सदस्य को चिकित्सा की आवष्यकता हो सकती है. उपाय – माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृषभ – आज सुबह से ही सुस्ती और थकान होगी. नाकारात्मक विचारों से बचें. उचित प्रयास करें. आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे. उपाय – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

मिथुन – किसी कागजात पर हस्ताक्षर से पूर्व सावधानी बरतें. कानूनी विवाद से बचें. बहुत भरोस पर कार्य ना करें. उपाय – पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कर्क – आर्थिक स्थिति सुधरने के योग. पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी. पक्षपात ना करें. उपाय – हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सिंह – व्यवसाय के नये स्त्रोंत खुलेंगे. भागीदारों का अच्छा सहयोग. नवीन क्षेत्र या नये अवसर की प्राप्ति. उपाय – दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

कन्या – आज आपको नए कामों में लाभ. संपत्ति संबंधी विवाद की समाप्ति. अध्ययन संबंधी यात्रा. पितातुल्य व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद से तनाव. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

तुला – आज आपके किसी राजनैतिक सर्पोट से लाभ. पारिवारिक शुभकाम में सहभागिता. पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन. उपाय – मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृश्चिक – संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त. उत्सव में सम्मिलित होंगे. आलस्य के कारण कार्य में विलंब. इमोशनल होंगे. उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

धनु- बौद्धिक चातुर्य से विवाद का निपटारा. अध्ययन संबंधी की तैयारी करेंगे. विरोध तथा हानि की संभावना. उपाय – भगवान आशुतोष का रूद्धा भिषेक करें. उड़दया तिल दान करें.

मकर- बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता. आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि. किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव. उपाय – गणेष की आराधना करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

कुंभ- पैतृक रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. काम में अचानक व्यवधान. उपाय – श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.

मीन- मातृपक्ष के सदस्यों से मुलाकात. पूरा दिन पूजा में बितेगा. मानसिक शांति देगा. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें. माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

https://lalluram.com/horoscope-of-30-october-people-of-this-zodiac-sign-will-get-benefit-from-political-support-will-participate-in-family-auspicious-work-know-your-zodiac-sign/