Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
IAS Rajesh Sukumar Toppo Biography in Hindi: आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो?

( IAS Rajesh Sukumar Toppo Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस है। वे झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले है। वे 2004 बैच के आईएएस है। वर्तमान में वे जलसंसाधन विभाग के सचिव है। आइए जानते हैं उनके बारे में….

जन्म और शिक्षा:–

राजस्व कुमार टोप्पो झारखंड राज्य के रांची जिले के नामकुम गांव के रहनेवाले हैं। उनका जन्म 12 फरवरी 1977 को हुआ है। उनका निकनेम बाबू है। उनके पिता एचईसी के कर्मचारी रहें है। उनके पिता का नाम बिजला टोप्पो है। राजेश टोप्पो चार बहनों के इकलौते भाई है। उनकी तीन बहनें डॉक्टर व एक शिक्षिका हैं। राजेश सुकुमार टोप्पो ने बीए ( हिस्ट्री, मेजर) किया हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

राजेश सुकुमार टोप्पो ने ग्रेजुएशन में बीए करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2004 यूपीएससी क्रैक कर 2005 बैच के आईएएस बने। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ। राजेश सुकुमार टोप्पो ने 22 अगस्त 2005 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की।

राजेश सुकुमार टोप्पो ने छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले में पौने चार साल तक लगातार कलेक्ट्री का रिकार्ड बनाया है। फिर राजेश सुकुमार टोप्पो को आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बनाया गया। वे स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव रहे। स्वास्थ्य विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भी रहें। राजस्व मंडल बिलासपुर के सचिव रहें। राजस्व विभाग में भी सचिव की जिम्मेदारी राजेश सुकुमार टोप्पो ने सम्हाली।

राजेश सुकुमार टोप्पो ने जनसंपर्क में भी कई जवाबदारियां सम्हाली हैं।जनसंपर्क विभाग में विशेष सचिव रहें। संवाद के सीईओ राजेश सुकुमार टोप्पो रहे। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त भी रहे। जनसंपर्क विभाग में संचालक भी रहे। सीजी डीपीआर रहें। वर्तमान में वे जलसंसाधन विभाग के सचिव हैं।

https://npg.news/bureaucrats/ias-rajesh-sukumar-toppo-biography-in-hindi-ias-rajesh-sukumar-toppo-ka-jivan-parichay-jivani-janiye-kaun-hai-chhattisgarh-cadre-ke-ias-rajesh-sukumar-toppo-1264609