Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Income Tax Investigation Almost Complete- आईटी रेड में 21 ठिकानों में से सिर्फ 2 जगहों पर जांच जारी, 100 करोड़ की कर चोरी का अंदेशा
Income Tax Investigation Almost Complete- आईटी रेड में 21 ठिकानों में से सिर्फ 2 जगहों पर जांच जारी, 100 करोड़ की कर चोरी का अंदेशा

विशेष संवादाता, रायपुर

तीन दिन से आयकर अपवंचन के संदेह में जारी आयकर सतर्कता टीम की संयुक्त कार्रवाई आज अंतिम चरण में है। कुल 21 ठिकानों में शुरू की गई आयकर दबिश के बाद आज जांच टीम 19 प्रीमाइसेस से जांच के बाद लौट गई है। एक ही कारोबारी संस्थान के सिर्फ दो स्थानों में जांच आज रात या फिर कल तक पूरी हो जाएगी। बताते है कि बैंक लॉकर्स की पड़ताल इसके बाद होगी। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगरयूनियन बैंक में तकनीकि वजहों से कुछ लॉकर्स नहीं खोले जा सके हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक सिंघानिया बिल्डकॉन के ठिकानों पर अभी भी अन्वेषण टीम रुकी हुई है। जांच के दौरान कारोबारी और अधिकारीयों के बीच बुज़ुर्ग की तबियत को लेकर भी तल्ख़ बहस हुई है। जांच टीम के व्यव्हार को लेकर भी कारोबारी ने अधिकारीयों से नाराज़गी जाहिर किया है।

बताते हैं कि बिल्डर, कांट्रेक्टर और कारोबारी लेनदेन के अलावा कमाई से ज्यादा खर्चों के दस्तावेज टीम को मिले हैं। लूज़ पेपर्स, कच्चे में लेनदेन और बरामद दस्तावेजों से फ़िलहाल कर अपवंचन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है। हालाकि अभी अधिकृत तौर पर विभागीय अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं। उनका कहना है स्क्रूटनी के बाद ही असेसमेंट कर कर अपवंचन का खुलासा होगा।

https://theruralpress.in/2023/01/10/income-tax-investigation-almost-complete-investigation-continues-at-only-2-out-of-21-locations-in-it-raid-100-crore-tax-evasion-suspected/