Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
IPS Amit Kumar Biography in Hindi: कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ IPS अमित कुमार, जानिए उनके बारे में

IPS Amit Kumar Biography in Hindi: रायपुर। राज्य सरकार ने कल देर रात आईपीएस अमित कुमार को खुफिया विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी। 1998 बैच के आईपीएस अमित एडीजी रैंक के अफसर हैं। वे पिछले महीने ही सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं।

पुलिस अफसर बनना सपना था

मूलतः यूपी के रहने वाले अमित कुमार की मोदीनगर से स्कूलिंग हुई। इसके बाद दिल्ली आईआईटी में उनका सलेक्शन हो गया। 1997 में वे बीटेक किए। इंजीनियरिंग करने के बाद फर्स्ट अटैंप्ट में ही 98 में वे यूपीएससी में आईपीएस के लिए सेलेक्ट हो गए। चूकि बचपन से उनका सपना था, पुलिस अफसर बनने का, सो आईपीएस में सेलेक्ट होने के बाद फिर आईएएस के लिए ट्राई नहीं किया। आईपीएस में उन्हें पहले एमपी कैडर मिला। फिर राज्य बंटवारे में छत्तीसगढ़ आ गए। उनका प्रोबेशन उज्जैन में हुआ। छत्तीसगढ़ में पहली पोस्टिंग उनकी सीएसपी कोतवाली रही। फिर यहीं एडिशनल एसपी बने।

6 जिलों के एसपी रहे

रायपुर से फिर पहली बार एसपी बनकर बीजापुर गए। उस समय नक्सल हिंसा चरम पर था। बीजापुर के बाद वे राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के वे एसपी रहे। एसपी के तौर पर रायपुर उनका अंतिम जिला रहा। रायपुर एसपी रहते हुए ही उनकी सीबीआई में पोस्टिंग हो गई। 2011 में वे सीबीआई गए और करीब 12 साल वहां रहने के बाद दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ लौटे। दरअसल, देश के चर्चित कोल स्कैम में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई का नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। सीबीआई में वे ज्वाइंट डायरेक्टर पॉलिसी जैसे पद पर रहे, जो सीधे पीएमओ के टच में रहता है। ज्वाइंट डायरेक्टर पॉलिसी, सीबीआई में काफी प्रभावशाली पद माना जाता है।

साफ सुथरी छवि 

आईपीएस में सेलेक्ट होने के बाद 98 से 2011 तक याने 13 साल छत्तीसगढ़ में रहे। पांच जिलों के एसपी रहने के बाद भी अमित का कैरियर निर्विवाद रहा। बहरहाल, अमित के खुफिया चीफ बनने के बाद खटराल पुलिस अधिकारियों में बड़ी बेचैनी है। अमित के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस के वसूली गैंग की दिक्कतें बढ़ सकती है, ऐसा पुलिस के अधिकारी ही मानते हैं। क्योंकि, उन्हें मैदानी इलाके के साथ ही बस्तर में काम करने का अवसर मिला है।

https://npg.news/bureaucrats/ips-amit-kumar-biography-in-hindi-kaun-hain-chhattisgarh-ke-nae-khufiya-chief-ips-amit-kumar-janie-unake-baare-mein-1258566