Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Kheer Receipe-त्योहारों पर घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करें, इस खास तरह की खीर से,नोट कर ले रेसिपी
Kheer Receipe/हम सभी को खीर खाना बहुत पसंद है। खीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। घरों में खास अवसर हो या तीज त्यौहार खीर तो बनाई ही जाती है। साधारण तीज त्यौहार के अलावा व्रत और घर आए मेहमानों के लिए भी कई सारी चीजों से खीर बनाई जाती है।

जहां उत्तर भारत में चावल और दूध से बने इस स्वादिष्ट डेजर्ट को खीर कहा जाता है, वहीं दक्षिण भारत में इसे पायसम के नाम से जाना जाता है, जो कि कई फ्लेवर में बनाया जाता है।तीज का त्यौहार बेटी और बहुओं के लिए बहुत खास त्यौहार है।

महिलाएं अपने-अपने मायके जा कर हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं और दूसरे दिन पारण कर व्रत खोलती हैं। इस व्रत को सभी व्रतों में बेहद कठोर माना गया है। महिलाएं पूरे दिन रात निर्जला व्रत करती हैं और दूसरे दिन पूजन कर व्रत खोलती हैं।

ऐसे में यदि तीज व्रत को खोलने के लिए कुछ खास बनाना चाह रही हैं, तो बूंदी से बने इस खास खीर को ट्राई करें। बूंदी के लड्डू बनाने के बाद बचे हुए बूंदी से आप स्वादिष्ट खीर बना सकते हैं।Kheer Receipe

अब एक गहरे तले वाली कड़ाही (काली कड़ाही कैसे साफ करें) में दूध और तेजपत्ता को बीस मिनट तक पकाएं।
दूध को तब तक पकाना है, जब तक दूध पक कर आधा न हो जाए।
दूध जब अच्छे से पक जाए तो तेजपत्ता (तेजपत्ता के एस्ट्रो उपाय) निकालकर फेंक दें।
अब दूध में स्वादानुसार चीनी डाले और घुलने तक पकाएं।
दूध पक जाए तो बूंदी, केसर-दूध, इलायची पाउडर, गुलाब-जल और ड्राई फ्रूट्स की कतरन डालकर थोड़ा और पकाएं।
आंच से उतारकर खीर को ठंडा होने दें फिर इसे फ्रिज में 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने दें और खाने के लिए सर्व करें।Kheer Receipe

The post Kheer Receipe-त्योहारों पर घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करें, इस खास तरह की खीर से,नोट कर ले रेसिपी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/kheer-recipe-sweeten-the-mouth-of-the-guests-coming-to-your-house-during-festivals-note-the-recipe-of-this-special-kind-of-kheer/