Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MI vs RCB: IPL 2024: बुमरा सुपर हिट, कोहली, मैक्सवेल शो फ्लॉप के बाद भी RCB ने MI को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य

MI vs RCB: IPL 2024: Mumbai: IPL 2024 का 25वा मुकाबला गुरुवार 11 अप्रेल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा है। वानखेड़े में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। RCB की शरुवात कुछ खास नही हुई। RCB को शुरुवात में ही दो बड़े झटके लगे। 2.3 बॉल पर विराट कोहली को 3 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमरा ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथो कैच करवा पवेलियन भेजा। अगला ओवर लेकर आय आकाश माधवल ने नए बल्लेबाज़ विल जैक को 8 रन के निजी स्कोर पर टिम डेविड के हाथो कैच करवा पवेलियन भेजा। RCB का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन हुआ था।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार की शानदार साझेदारी

कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने मिलकर पारी को संभाला और ब्रैक तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन तक पहुचाया। RCB को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा। पाटीदार ने 26 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से शानदार 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अर्धशतक पूरा होते ही गेराल्ड कोएत्ज़ी की 11.3 बॉल पर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच दे बैठे। नए बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल मैदान में आए और गए। श्रेयस गोपाल ने 12.2 बॉल पर ग्लेन मेक्सवेल को बिना कोई रन बनाए lbw आउट किया।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी का प्रदर्शन कर शानदार 61 रन की पारी खेली। बुमरा ने 16.4 बॉल पर टिम डेविड के हाथो कैच करवा कप्तान की इस पारी का अंत किया। नए बल्लेबाज़ को बुमरा ने अगली ही बॉल पर lbw आउट किया। कप्तान और रजत पाटीदार की साझेदारी के बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुची।

बुमरा का इस सीज़न का शानदार स्पेल

बुमरा ने अपने अंतिम ओवर में RCB के 2 विकेट और चटकाए। सौरव चौहान और विजयकुमार विशक दोनों का विकेट एक ही ओवर में हासिल किया। इस मुकाबले में बुमरा का स्पेल बहुत शानदार रहा उन्होंने केवल 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किया।

दिनेश कार्तिक की धुआधार बल्लेबाज़ी

दिनेश कार्तिक एक छोर से मैदान पर टिके हुए थे और जरुरत पड़ने पर टीम के लिए रन भी बंटे रहे और जब टीम को ऐसी पारी की जरुरत थी तभी उन्होंने अपने आप को साबित किया और बहुत शानदार अर्धशतकीय पारी का प्रदर्शन किया। RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट के खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगा दिए।

Royal Challengers Bengaluru Playing XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Mumbai Indians Playing XI: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल

Royal Challengers Bengaluru Batter:

बल्लेबाज़ रन बॉल चौका छक्का
विराट कोहली 3 9 0 0
फाफ डु प्लेसिस 61 40 4 3
विल जैक 8 6 2 0
रजत पाटीदार 50 26 3 4
ग्लेन मैक्सवेल  0 4 0 0
दिनेश कार्तिक 53* 23 5 4
महिपाल लोमरोर 0 1 0 0
सौरव चौहान (impact sub) 9 8 1 0
विजयकुमार विषक 0 1 0 0

Mumbai Indians Bowler:

गेंदबाज़ ओवर विकेट रन
मोहम्मद नबी 1 0 7
गेराल्ड कोएत्जी 4 1 42
जसप्रीत बुमरा 4 5 21
आकाश माधवल 4 1 57
श्रेयस गोपाल 4 1 32
रोमारियो शेफर्ड 2 0 22
हार्दिक पंड्या 1 0 13


https://npg.news/sports/mi-vs-rcb-ipl-2024-bumra-super-hit-kohli-maxwell-show-flop-ke-baad-bhi-rcb-ne-mi-ko-diya-pahad-jaisa-lakshya-1264219