Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MLA Gurudayal Singh Biography in Hindi: विधायक गुरुदयाल सिंह का जीवन परिच…

NPG News। विधायक गुरुदयाल सिंह बेमेतरा जिले की नवागढ़ सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2018 में पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कद्दावर भाजपा नेता व तत्कालीन मंत्री रहे दयालदास बघेल को चुनाव में पटखनी दे जीत हासिल की है। नवागढ़ विधानसभा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रिजर्व है। मंत्री दयालदास बघेल को उन्होंने 33 हजार से अधिक वोटों से हराया था। 2020 में उन्हें संसदीय सचिव बनाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्य कर व जीएसटी विभाग से संबंधित किया गया है।

  • पिता का नाम:– दुजे राम बंजारे
  • जन्मतिथि:– 26 मार्च 1981 जन्मस्थान:– ग्राम– नवागांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
  • विवाह की तिथि:– 30 मार्च 2004
  • पत्नी का नाम:– दुर्गा बंजारे
  • पत्नी की जन्म तिथि:– 4 अप्रैल 1976
  • शैक्षणिक योग्यता– बी. कॉम व्यवसाय:–कृषि एवं व्यवसाय
  • कुल संपत्ति– 89,362,389
  • स्थाई पता:– मुंगेली रोड़ नवागढ़ वार्ड क्रमांक–8 जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़
  • फोन नंबर:– 93297–14008
  • राजधानी रायपुर में स्थानीय पता:– ई–1/ 34, सेक्टर–17, नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ अभिरुचि ड्राइविंग व गाने सुनना

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:–

विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ कर 2018 में पहली बार विधायक चुने गए हैं। वे नवागढ़ विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। नवागढ़ विधानसभा बेमेतरा जिले में आता है। यह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। जिसे निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 70 के नाम से भी जाना जाता है।

गुरुदयाल सिंह बंजारे 2019 से 2021 तक सदस्य स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज,लेखा समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, महिला एवं बालको के कल्याण संबंधी समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे हैं। जिसके बाद उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया।वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा बीस सूत्रीय कार्यान्वयन,वाणिज्य कर जीएसटी से संबद्ध है।

नवागढ़ विधानसभा में 237642 मतदाता है। जिनमें से 173656( 73.07%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस के प्रत्याशी गुरुदयाल सिंह बंजारे को 86779 (49.97%) वोट मिले। जबकि भाजपा के प्रत्याशी दयाल दास बघेल को 53579 (30.85%) वोट मिले।

https://npg.news/politics/mla-gurudayal-singh-biography-in-hindi-vidhayak-gurudayal-singh-ka-jivan-parich-1245311