Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MP – महिदपुर में ऊर्जीकृत हुआ 50 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर

भोपाल : शनिवार, अगस्त 5, 2023

एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने उज्जैन जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन महिदपुर में एक 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि महिदपुर क्षेत्र में कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से महिदपुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 110 एम.व्ही.ए. हो गई है।

लगभग 5 करोड़ 76 लाख रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है।

इस क्षमता वृद्धि से उज्जैन जिले की पारेषण क्षमता सुदृढ़ हुई है। इससे उज्जैन जिले में महिदपुर, बंजारी, खेड़ामददा रूद्रपुर, कुंडीखेडा, चोरवासा, नारायणा से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुँचेगा। अब उन्हे उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।

उज्जैन जिले में पहली बार रिमोट से हुआ ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

एम.पी. ट्रांसको उज्जैन के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल सक्सेना ने बताया कि इंदौर से एच.एम.आई. (हयूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक का उपयोग करते हुये कम्प्यूटर का माउस क्लिक कर 125 किलोमीटर दूर महिदपुर में इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया है। उज्जैन जिले में इस तकनीक का उपयोग पहली बार किया गया है।

77825 एम.व्ही.ए. हो गई है ट्रांसको की कुल स्थापित क्षमता

एम.पी. ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर अब 77825 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इसमें 400 के.व्ही. में 11095 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 32395 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34335 एम.व्ही.ए. क्षमता विद्यमान है। एम.पी. ट्रांसको मध्यप्रदेश में अपने 414 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 तथा 132 के.व्ही. के 312 सबस्टेशन शामिल हैं। एम.पी. ट्रांसको अपने कुल 1005 अति उच्च दाब पावर ट्रांसफार्मरों के माध्यम से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति करती है।

The post MP – महिदपुर में ऊर्जीकृत हुआ 50 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=98583