Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत पर बेटे का बड़ा आरोप, कहा- मेरे पिता को दिया जा रहा था स्लो पॉइज़न

Mukhtar Ansari Death: डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. अपने पिता मुख्तार की मौत को लेकर उसके बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) ने चौकाने वाला दावा किया है. उमर का कहना है कि, उसके पिता को खाने में जहर दिया गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को “बेहोशी की हालत” में जिला जेल से बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (Rani Durgavati Medical College) लाया गया था, जहां कार्डियक अरेस्ट के बाद उसकी मौत हो गई.

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि, प्रशासन की ओर से उन्हें कुछ नहीं बताया गया. उन्हें इसके बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला… दो दिन पहले वे मुख्तार से मिलने आया था, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली… उनका दावा है कि, पिता मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया गया है. 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था. उमर अंसारी का कहना है कि, वे न्यायपालिका की ओर जाएंगे, उन्हें उस पर पूरा भरोसा है…

गौरतलब है कि, मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इसपर उमर अंसारी का कहना है कि, पोस्टमार्टम कल यानि 29 मार्च किया जाएगा. इसके लिए लगभग पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. उसके बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद परिवार द्वारा आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

63 वर्षीय मुख्तार अंसारी मऊ सदर से पांच बार विधायक रहा. वह 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था. उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे. मुख्तार अंसारी को सितंबर 2022 से अब तक आठ मामलों में उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद था. उसका नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की सूची में था.

पूरे यूपी में धारा 144 लागू

पूरे राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमों को तैनात किया गया है. 

https://npg.news/national/mukhtar-ansari-death-sons-big-allegation-on-mukhtars-death-said-my-father-was-being-given-slow-poison-1263313