Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
PHOTO में देखिए: अघोराचार्य कीनाराम और अघोरेश्वर भगवान राम की प्रतिमा का बाबा सम्भव राम ने किया अनावरण…

बिलासपुर। अघोरपीठ सर्वेश्वरी समूह कोनी-सेन्दरी बिलासपुर में कल 15 मई को सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद सम्भव राम जी के हाथों अघोराचार्य कीनाराम जी की दिव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ।

महाराज की प्रतिमा के विधिवत पूजन उपरांत पूज्य बाबा ने अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान राम की भव्य समाधि में उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए चरणपादुका, शिवलिंग एवं प्रतिमा की विधिवत स्थापना की। पूज्य बाबा द्वारा उक्त सभी स्थलों पर विधिवत माल्यार्पण, पूजन, आरती व परिक्रमा का क्रम सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर शाखा पदाधिकारी व सदस्यगण साथ ही अघोरपीठ गम्हरिया, जशपुर से कृष्ण कुमार सिंह (टप्पू जी), ब्रम्हानिष्ठालय सोगड़ा आश्रम से तुरबान सिंह (मानस जी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर आश्रमवासियों तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

आज का दिन इस जनपद के श्रद्धालुओं -भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया है। सभी श्रद्धालु-भक्तों, उपस्थित जनसमूह ने इसमें भाग लिया और पूज्य का दर्शन लाभ प्राप्त किए। उक्त जानकारी मंत्री उमेश नारायण मिश्रा द्वारा दी गई ।

https://npg.news/festival/photo-mein-dekhie-aghorachary-kinaram-or-aghoreshvar-bhagavan-ram-ki-pratima-ka-baba-sambhav-ram-ne-kiya-anavaran-1241563