Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
PM Modi in Sakti: अगर आप भी पीएम मोदी की सभा में शामिल होने सक्ती जा रहे, इन रास्तों का करें उपयोग…

PM Modi in Sakti सक्ती। प्रधानमंत्री पीएम मोदी 23 अप्रैल मंगलवार को रायपुर आने के बाद सक्ती जिले के प्रवास पर रहेंगे। यहाँ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा जारी मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार है…

01. पार्किंग नं. 01 व 02 में व्हीआईपी एवं मिडिया के लिये व्यवस्था की गयी है।

02. बाराद्वार तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 03 से पार्किंग नं. 07 में व्यवस्था की गयी है।

03. सक्ती, खरसिया, जैजैपुर तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 08 से पार्किंग नं. 20 में व्यवस्था की गयी है।

04. बिलासपुर एवं चांपा से आने वाली भारी वाहन हथनेवरा पाइंट से परिवर्तन होकर बम्हनीडीह, बिर्रा, हसौद, ड़भरा, चंद्रपुर होते रायगढ़ जाएगी।

05. रायगढ़ की ओर से आने वालरी भारी वाहन कंचनपुर चौंक सक्ती से डंडाई, नगरदा, सिवनी, चांपा होते बिलासपुर की ओर जावेगी।

06. बिलासपुर की ओर से आने वाली छोटी वाहन बाराद्वार जैजैपुर चौंक से डूमरपारा, डेरागढ़, रेल्वे फाटक जेठा होते सक्ती रायगढ़ जावेगी।

07. सक्ती तरफ सेे आने वालरी छोटी वाहन जेठा फाटक से डेरागढ, डूमर चौक, बाराद्वार जैजैपुर चौक से बिलासपुर की ओर जावेगी।

पीएम प्रोग्राम के दौरान सभा स्थल पर प्रतिबंधित वस्तुएं

01. बीडी, सिगरेट, तंबाकु, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।

02. माचिस, लाईटर, लेजर इत्यादि अग्नि सामाग्री।

03. चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, प्लाश इत्यादि धारदार वस्तुएं।

04. कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन सभी बोतलबंद पेय पदार्थ एवं सभी ज्वलनशील सामाग्री।

05. खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।

06. काला कपड़ा, सिक्का, भारी वस्तु इत्यादि।

https://npg.news/chhattisgarh/pm-modi-in-sakti-agar-aap-bhi-pm-modi-ki-sabha-me-shamil-hone-jaa-rahe-sakti-in-raston-kaa-karen-upyog-1264895