सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने नल जल मिशन में काम कर रहे 4 लोगों का अपहरण कर लिया है. निर्माण कार्य में लगे JCB को भी नक्सली अपने साथ ले गए. अपहृत लोगों को छोड़ने के लिये परिजनों ने नक्सल संगठन से अपील की है. बस्तर पुलिस ने अपहरण की पुष्टि नहीं की है. मामला सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है.
अपरहण की घटना जिस क्षेत्र में हुई है उसे नक्सलियों का कोर इलाका कहा जाता है. इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने 30 जनवरी को बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था. टेकलगुडेम गांव में नक्सलियों और जवानों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे. 15 जवान घायल थे. जवानों ने 2 बड़े नक्सली भी मार गिराए थे.