पटना: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राज्य के सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित करने की मांग की।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह क्रांति एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी कर राम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बिहार के सरकारी कार्यालयों मे छुट्टी घोषित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि लंबे समय से राम जन्मभूमि अयोध्या मे भव्य राम मंदिर के निर्माण का सनातन धर्म एवं हिन्दू धर्म के सनातन भाई-बंधुओं की भावनाओं के अनुरूप भव्य रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने से सभी सनातनियों में खुशी का माहौल है।
The post प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बिहार में छुट्टी घोषित करें नीतीश, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा की मांग appeared first on CG News | Chhattisgarh News.